एक dustbin पर बनी ये पिक्चर आपका दिमाग ख़राब कर देगी Netflix पर नंबर 1 चल रही है “महाराजा ” ..Maharaja Movie Review


Film का Plot
इसके प्लॉट के बारे में कहा जाए तो story suspense से भरी है। एक बाप जिसका नाम है महाराजा, एक hair salon में काम करता है और actor है विजय सेतुपति।
पिक्चर शुरू होती ही है के महाराजा के सामने ही उसकी प्यारी बीवी और बेटी का एक्सीडेंट हो जाता है। उसमें उसकी बीवी मारी जाती है और एक steel dustbin की वजह से उसकी बेटी बच जाती है। बेटी को महाराजा बड़े प्यार से पाल पास के बड़ा करता है । उसकी बेटी और महाराजा डस्टबिन का नाम लक्ष्मी रखते हैं और रोज उसकी पूजा करते है ।


महाराजा के हाथों में बहुत ताकत होती है ,जिस भी चीज को वह पकड़ के रखे उसे कोई नहीं छुड़ा सकता। उसके हाथ की शक्ति देखकर हमें लगता है कि इसके पास कोई सुपर नेचुरल पावर है। महाराजा की बेटी स्पोर्ट्स में काफी होशियार होती है और कुछ दिनों के लिए स्पोर्ट्स कैंप के लिए दूसरे शहर में जाती है , उसी दौरान महाराजा की लक्ष्मी अरे भाई मेरा मतलब है डस्टबिन चोरी हो जाती है जिसकी रिपोर्ट लिखवाने महाराजा पुलिस स्टेशन आता है। पुलिस वाले उसे पागल समझते हैं, वह उसकी एक नहीं सुनते लेकिन महाराजा तो महाराजा है वह टस से मस नहीं होता और पुलिस स्टेशन में बैठा रहता है। वह अपने डस्टबिन के बदले पुलिस को 5 लाख की रिश्वत ऑफर करता है अब पुलिस है, 5 लाख का काम तो करेगीही। लेकिन उसके बदले पुलिस महाराजा से बहुत काम करवाती है ,मारती है लेकिन उसे अपनी प्यारी लक्ष्मी चाहिए भाई। अपनी बेटी camp से लौटने से पहले। अब एंट्री होती है विलेन की जो है बॉलीवुड के दिग्गज director अपने अनुराग कश्यप। जो चोरी करते हैं और लोगों को मार देते हैं।
अब यह सब तो ठीक है लेकिन भाई यह महाराज डस्टबिन के लिए इतना पागल क्यों है यह सोचते सोचते हमारा दिमाग पागल हो जाता है बीच में एक सांप आता है वह आखिर कौन सा देवता है इसका जवाब हम ढूंढते रहते है लेकिन हम सब स्टोरी में इतने घुस जाते हैं कि, क्या चल रहा है हमें कुछ समझ नहीं आता। पुलिस वाले डस्टबिन ढूंढने में लगे हुए हैं ऐसे में बहुत सारी action हमें देखने मिलती है. पिक्चर दो टाइम लाइन में चलती है past और present में, और हमारा दिमाग घूम जाता है। क्लाइमेक्स तक हम पहुंचते हैं की ऐसी भयानक चीज़ हमारे सामने आती है जो हमारी सोच से बाहर है।
पिक्चर में बहुत सारी सस्पेंस और एक्शन है और ऐसे कुछ सीन दिखाए गए हैं जिन्हें हम बच्चों के साथ नहीं देख सकते और जिन्हें देखकर हमें तकलीफ होती है ।
अब पिक्चर का मजा लेना है तो पूरी पिक्चर आपको देखनी पड़ेगी इसीलिए मई यहाँ spoiler नहीं दूंगी। अगर आप इस साल की सबसे तगड़ी commercial suspense thriller film देखना चाहते हैं तो महाराजा आपके लिए है ।

Film Making

अब film making की बात करें तो स्टोरी एकदम सिंपल है लेकिन उसका स्क्रीन प्ले बोहोत तगड़ा है। डायरेक्टर Nithilan Swaminathan ने सिंपल स्टोरी को बहुत ही दमदार तरीके से हमारे सामने पेश किया है। एक्टिंग की बात करें तो विजय सेतुपति जिनकी ये ५० वि पिक्चर है। पूरी पिक्चर उनकी एक्टिंग से hold करते हैं ,उनकी body language और emotions देखने लायक है । अनुराग कश्यप जी ने भी एक विलन का किरदार खूब निभाया है। बाकि music, cinematography ,editing ,production valueऔर सभी की acting फिल्म के लिए सही सही है। हिंदी में फिल्म का डबिंग और अच्छा हो सकता था ऐसा मेरा मानना है।

हम फिल्म को 5 out of 3.5 का रेटिंग दे सकते है.

Leave a Reply