Character : Male | Age : 20 to 30 | Language : Hindi
राखी जी, मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं.. मैंने तो यही चाहा है, कि आप खुश रहे हमेशा, पर आप हमेशा दूसरों की खुशी में खुश होती रही है… आपने अपने लिए कभी कुछ सोचा ही नहीं, कुछ मांगा ही नहीं… आज भी आप जो करने जा रही हैं, वह खुद के लिए नहीं है… क्यों ? राखी जी क्यों ?
एक बार मुझे बता कर तो देखिए, कि आपकी खुशी किस में है ?
किस बात से आपके चेहरे पर मुस्कान खिलती है ?
किस बात से आप की आवाज में हंसी की खनक गूंजती है ?
किस बात से आपके पैर जमीन पर नहीं पड़ते ?
राखी जी , मैं आपको दुनिया की वह दौलत देना चाहता हूं… जिस पर सिर्फ आपका हक हो, और किसी का नहीं… अगर ऐसा करके आप छुप छुप के रोने वाली है, तो विश्वास कीजिए इस कार्य में मैं खुद आपके सामने सबसे बड़ी बाधा बनूंगा …
Hyyy