Audition Script In Hindi For Female… Hindi Audition Script-23

Character : Female | Age (20-27) | Language: Hindi

Naina :

मां मुझे पता है आप भी एक एक्ट्रेस बनना चाहते थे | नाना – नानी की वजह से आपने अपने एक्ट्रेस बनने के सपने को पूरा नहीं किया , पर वह ज़माना कुछ और था और यह ज़माना कुछ और है | मैं भी एक ऐक्ट्रेस बनना चाहती हूँ , जो मैंने सपना देखा है एक्ट्रेस बनने का, उसे पूरा करना चाहती हूं । आपने तो नाना नानी की वजह से अपने सपने को पूरा नहीं किया , और आज भी आपको पछतावा है इस बात का । पर मैं ऐसा नहीं करूंगी | किसी की कुछ समय की खुशी के लिए अपने आपको मैं पूरा जीवन दुखी नहीं देखना चाहती । आप पापा को बताओगे ना मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूं । मुंबई जाना चाहती हूं, अपने सपने को पूरा करने के लिए ।

मां : एक्ट्रेस बनने का रास्ता बहुत कठिण है बेटा…

Naina : हा माँ ..बेशक रास्ता कठिण है लेकिन मंजिल भी तो खूबसूरत है ( Happy )…

Leave a Reply