How To Become An Actor ? Actor कैसे बने… पूरी जानकारी step by step

  बहुत लोगों का सपना होता है की वह एक successful actor बने. दिखने मे आप चाहे जैसे भी हो, गोरे, काले, मोटे, पतले कोई भी एक्टर बन सकता है. लेकिन यह सपना पूरा करने के लिए हमें सही रास्ते से जाना बेहद जरूरी है.

आपको actor बनने की तमन्ना है तो नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान में रखें.

इस आर्टिकल में मै आपको  दूंगी पूरी जानकारी

1. Acting सीखें :

Actor बनने के लिए हमें किसी भी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है. लेकिन फिर भी हमें एक formal training लेनी जरूरी है. Film Industry में ऐसे कई actor है जिन्होंने बिना किसी ट्रेनिंग के, बिना किसी डिग्री के इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है. लेकिन सबके साथ ऐसा हो यह जरूरी नहीं.

एसिलिये पहले से ही आप कूछ सिख के जाओगे तो अपने talent के दम पे आगे जाओगे, आपको तकदिर खुलने का इंतजार नही करना पडेगा.

Acting सीखने के कुछ तरीके

  • ऑनलाइन  (online)

आप घर पर बैठ कर अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदत से भी acting सीख सकते हैं. कोविड-19 के चलते कई ऐसे इंस्टिट्यूट है जो ऑनलाइन वर्कशॉप कंडक्ट करते हैं.

Internet  के माध्यम से आप अपनी acting skill सुधार सकते हैं. ऐसे कई online tutorials है जो आपको acting की बहुत सारी जानकारी देते हैं.

  •  Theater Group Join करे

आप कॉलेज में पढ़ रहे हो या फिर, अभी आप अपना शहर छोड़ मुंबई जैसे शहर में acting सीखने नहीं जा सकते, या फिर afford नहीं कर सकते. तो आप अपने ही शहर में acting सीख सकते हैं. आप अपने ही शहर में किसी थिएटर ग्रुप से जुड़ सकते हैं. जहां आप one act play और नाटक कर सकते हैं. अपने मित्रों के जरिए, या फिर जहाँ नाटक होते हैं वहां से आप theater group की information ले सकते हैं.

कइ नाटक group होते हैं जो state level और अन्य नाटक स्पर्धाओं के लिए नाटक का मंचन करते हैं. उनसे जुड़ना आपके करियर को एक महत्वपूर्ण दिशा दे सकता है.

  • Acting School Join करे 

Acting की ट्रेनिंग के लिए आपको किसी अच्छी acting school में ट्रेनिंग लेनी चाहिए, इससे आपके success होने की संभावनाए बढ़ जाती हैं. अगर आपके शहर में कोई अच्छा acting institute है तो, आप उसे join कर सकते हैं. कुछ फर्जी institute भी होते हैं जो आपका पैसा और समय दोनों बर्बाद कर सकते हैं. उनसे सावधानी बरते.

Government से चलाए जाने वाले कुछ acting school होते हैं, जिन्हें आप join कर सकते हैं. उसकी fees कम होती है और अगर आप उनका eligibility criteria पूरा कर लो तो आपको स्कॉलरशिप भी मिलती है.

Ex.

1. National school of drama ( Delhi )

2. FTII ( Pune )

3. MTA ( Mumbai University )

4 .NIFFA ( Kolkata )

5  bhartendu academy of dramatic and art ( Lucknow )

2. अपनी Special Skills को बढ़ाए 

Acting एक ऐसा कौशल्य है, जहां हम दुनिया का कोई भी किरदार निभा सकते हैं. चाहे वह इतिहास का कोई योद्धा हो, वर्तमान का कोई इंसान, या फिर भविष्य का कोई किरदार. ऐसे किरदार निभाने के लिए special skill की जरूरत होती है, जैसे इतिहास का योद्धा हो तो उसे तलवारबाजी आनी जरूरी है. अगर हमारे पास acting के सिवाय ऐसी कोई स्किल्स है तो हमारे select होने की संभावनाएं बढ़ जाती है. कुछ skills जैसे तलवारबाजी, horse riding, bike riding,car driving, dance, कराटे जैसी अन्य कलायें आपको आनी चाहिए.

3. Fitness पर ध्यान दे :

फिटनेस पर ध्यान देना मतलब six pacs बनाना, या zero figure बनाना नहीं होता है. फिटनेस का मतलब है healthy और energetic रहना. आप Nawazuddin Siddiqui को देख लीजिए. ओ कभिभी बॉडीबिल्डर नहीं थे, या उनका कद लंबा नहीं था, फिर भी आज वो top talented actors में गिने जाते हैं.

Actor को दो तरह के fitness पर ध्यान देना जरूरी होता है.

  1. Body Fitness

इसके लिए आप रोज योगा, joging, exercise और सूर्य नमस्कार कर सकते हैं.

2. Voice Fitness

अपनी voice बरकरार और voice modulation अच्छा रखने के लिए, आपको voice acting सीख कर उसका अभ्यास करते रहना चाहिए.

4. खूबसूरती का खयाल रखें 

Fitness के साथ आपको आपकी बाहरी खूबसूरती का ध्यान रखना, आपकी  सुंदरता बरकरार रखना भी जरूरी है. खासकर आपको आपकी त्वचा का ध्यान रखना चाहिए. पिंपल्स, दाग उनका इलाज कर उन्हें ठीक करने की कोशिश करनी चाहिए. इसके साथ अपनी dressing sense, बाल (look) इत्यादि चीजों का भी खयाल रखना चाहिए.

5. अपनी profile बनाएं

आप किसी भी job के interview के लिए जाते हो तो, आपसे आपका Resume मांगा जाता है. उसी तरह actor को उसका profile  मांगा जाता है.

  प्रोफाइल में तीन चीजें होती है

  1. अपनी जानकार ( Bio)
  2. फोटो
  3. Introduction OR Audition video and Work reel

Profile में name, age, height, contact details, hometown, current city, language known, skills , experience यह format महत्वपूर्ण होता है. Personal details के साथ आपको करंट अपनी दो फोटो भेजनी होती है. एक full length और एक close up. आपको आपकी हर तरह के कैरेक्टर की फोटो निकालनी आवश्यक है. रिक्वायरमेंट के अनुसार आप कास्टिंग डायरेक्टर को वह फोटो भेज सकते हैं. Ex. वेस्टर्न और फॉर्मल इंडियन

आज के समय में बेसिक लेवल पर पोर्टफोलियो बनाना जरूरी नहीं है. अपने कैमरा और मोबाइल से आप सिंपल फोटो निकाल कर भेज सकते हैं.

Audition, Introduction Video

कुछ कास्टिंग डायरेक्टर उनकी डेटाबेस के लिए सिर्फ introduction video मांगते हैं. Intro video में आपकी basic information होती है.

ऑडिशन वीडियो आपकी acting skill दिखाता है. इसीलिए आपको हर तरह के कैरेक्टर के ऑडिशन प्रिपेयर रखनी चाहिए. ताकि कास्टिंग डायरेक्टर को आप कैरेक्टर के हिसाब से ऑडिशन भेज सकें.

6. ऑडिशन दे

Actor बड़ा हो या छोटा उसे ऑडिशन देनी ही होती है. यह देखने के लिए के क्या वह उस कैरेक्टर को परफॉर्म कर सकता है या नहीं. Actor को ऑडिशन देते रहना चाहिए. आजकल दो तरीके से ऑडिशन लिए जाते हैं. एक ऑनलाइन दूसरा ऑफलाइन. 

  1. Online Audition

ऑनलाइन ऑडिशन में कास्टिंग डायरेक्टर को, आपको अपनी प्रोफाइल भेजनी होती है. फिर वह आपको शॉर्टलिस्टेड करते हैं. उन्हें आपका ऑडिशन पसंद आता है और आप look wise  कैरेक्टर में फिट होते हो, तो वह आपको उनकी एक स्क्रिप्ट भेजते हैं जिसे आपको रिकॉर्ड करके भेजना होता है.

2. Offline Audition

ऑफलाइन ऑडिशन मैं आपको कास्टिंग के ऑफिस में जाकर अपना ऑडिशन परफॉर्म करना होता है. जहां casting coordinator आपको स्क्रिप्ट दे के आप का ऑडिशन टेस्ट करते हैं.

7. मार्केटिंग करें

बिजनेस में एक बिजनेसमैन अपने product की advertise करता है. उसी तरीके से एक actor के लिए वह खुद product है जिसे हमें advertise करके कास्टिंग डायरेक्टर तक पहुंचाना होता है. 

 Use Social Media

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे. इंस्टाग्राम टि्वटर पर हमें casting director को फॉलो करना चाहिए. अपनी अलग अलग फोटो, ऑडिशन वीडियो और अपना काम उन्हें पोस्ट करते रहे.

ध्यान रखिए कास्टिंग डायरेक्टर से प्रोफेशनल तरीके से संपर्क बनाए रखना बेहद जरूरी होता है. उन्हें इरिटेट मत करिए.

Leave a Reply