
Character : Male | Age : 18-30 | Language : Hindi
प्यार, मोहब्बत, इश्क़, फ़ितूर एक अलग ही दुनिया होती है ना…
जब हम प्यार मे होते है उसको चुप – चुप कर देखना, खुद से उसकी सारी बाते कह देना, तमाम शिकायते करना और सामने आते ही धडकनो का full speed मे भागना. ये साला प्यार होता ही कुछ ऐसा है…
मोहब्बत के सफ़र मे हम लिख रहे होते है अपनी अपनी कहानिया प्यार और जवाब के साथ. अपने अपने बिखरे ख़्वाब के साथ, बढती सास और सिसकती रात के साथ… जताते है, शरमाते है, मनाते और रुलाते भी है और किसी तरह हम अपनी कहानी को और आगे बढ़ाते है… हम सब भागते है उस प्यार के पीछे बचकर छुपकर संभलकर…
एक बार मैं भी टकरा गया था उससे… जब आखे बेवजही पल भर के लिए उससे उलझ गई थी… मै तो ख़ुद को भी हार चुका था… फिर बाते, मुलाकाते, मिठी शरारते सब कुछ कितना अच्छा चलता है ना. ठीक उस घड़ी की सुई की तरह, टिक. टिक. टिक…
उसके phone call को save करना, उसके whatsapp photos का कोलाज बनाना, birthaday पर सबसे पहले wish करना, और बार बार हर बार उस ख़ुदा से खुद के ख़ुदा की मांग करना…
सबकुछ कितना अच्छा चल रहा था ना. लेकिन वो ये ज़िंदगी है, ये फिल्मो की तरह नही होती… ये अपना असली रंग दिखाती ही है…
छोड दिया उसने मुझे… टूट गया था मै, रुक गया था मै, पर कुछ याद आया की, उसने ही तो बोला था कि, अपने मंजिल की तरह चलते हुए कभी रुकते नही… तो बस चल पडा हू मैं… हा रुकने का मन भी करता है, दुसरो के दर्द को सुनने के लिए… लेकिन, लेकिन दिल तोडकर उसने जो पंख लगा दिए हैं… अब ये कदम रुकते नही है…